बिजली विभाग के अधिकारियों पर संगीन आरोप, घर में घुसकर जबरदस्ती लाखों का लगाया फाईन, वसूली नहीं देने पर दी धमकी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में बिजली विभाग के अधिकारियों की दादागीरी सामने नजर आई है। गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपाती मोहल्ले में एक व्यवसायी के घर में जबरन घुसकर बिजली चोरी का आरोप लगा कर 3 लाख 53 हजार रुपया का फाइन लगाया गया है। वहीं इस बात को लेकर मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए। इस संदर्भ में पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा घर में घुसकर बिजली चोरी का आरोप लगाकर 3 लाख 53 हजार रुपया का फाइन कर दिया गया है।

जबकि घर का लोड पहले से ही दस केबी का बै। उसके बाद भी फाइन लगा दिया गया है। उन्होंने भी बताया कि बिजली विभाग के अनिल कुमार भारती एवं पूरे समूह के द्वारा कहा गया कि तुम बिजली चोरी कर रहे हो। जबकि उसने कोई बिजली चोरी नहीं कीहै । जबकि महल्ले में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण एक दिन बिजली नही थी और बिजली चेकिंग करने वह पहुंचे और कहने लगे कि आपके घर का लोड जायदा है।

वहीं पैसे मांगने पर पैसा नही दिया तो उसके ऊपर झूठा बिजली चोरी का आरोप लगाकर 3 लाख 53 हजार रुपया का फाइन कर दिया गया। इस बात पर मोहल्लेवासी आकर बिजली विभाग के अधिकारी से बोलने लगे तो उन्हें भी धमकी देकर बोला गया कि ज्यादा बोलेंगे तो उनपर भी कैश लगेगा। वही इस संदर्भ में उसी महल्ले के रहने वाले संजय सिंह ने बताया कि ये बिजली विभाग के द्वारा गुंडागर्दी की गई है। कोई चोरी से बिजली नहीं जलाया जा रहा था। इनलोगो के द्वारा नाजायज वसूली की जा रही है। नाजायज पैसा नही दिया जाता है तो आये दिन हर किसी के घर मे फाइन कर दिया जाता है ये सरासर बिजली विभाग के द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। हम जिला प्रसासन से मांग करते है कि जो बिजली विभाग के द्वारा फाइन किया गया है उसे माफ किया जाए। अगर माफ नहीं किया जाता है तो पूरे इलाके के लोग सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article