बिहार में साइबर फ्रॉड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके का है जहां एक व्यवसाई से साइबर अपराधियों ने फोन कॉल कर 10 लाख रुपए उनके खाते से उड़ा लिए इधर जैसे ही जानकारी व्यवसाई को लगी उनके तो होश ही उड़ गए।
दअरसल डेहरी के सुभाष नगर निवासी एक व्यवसाई से साइबर अपराधियों ने 10 लाख रुपए उड़ा लिए जैसे ही उनके एकाउंट से 10 लाख रुपये गायब हुए तो सम्बंधित बैंक के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी दी तब 4 लाख रुपए वापस आ गए लेकिन छह लाख रुपया निकासी कर ली गई ।
इसके बाद से व्यवसाई एवं उनके परिजनों का रो- रोकर कर बुरा हाल है नगर थाने में दर्ज प्राथमिक में सुभाष नगर गली नंबर 12 निवासी जयपाल प्रसाद ने कहा है, कि वह चूना भट्ठा के समीप अपना चावल का व्यवसाय करते हैं चावल गद्दी में बैठकर व्यावसायिक कार्य कर रहे थे, इस दौरान उनके मोबाइल पर 6289005097 एवं 9832029682 से एक मैसेज आया जिस पर क्लिक करने के बाद उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 3 लाख, दूसरे बार में 4 लाख 2 लाख फिर तीसरी बार में एक लाख रूपए की निकासी कर ली गई व्यवसाई के खाते से साइबर पराधियों द्वारा कुल 6 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने के बाद अन्य व्यवसाईयों में इस बात का भय है, कि यदि साइबर अपराधियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में दर्जनों लोग इसके शिकार हो जाएंगे।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर क्राइम के तहत प्राथमिकि दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।साईबर थाने से लेकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया है अभी तक बैंक खाते को फ्रीज़ नही कराया गया है पुलिस तत्काल कार्यवाई करे।
बहरहाल एक तरफ साइबर अपराधियों के खिलाफ जहां एक और पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है, और इसके लिए जिला स्तर पर साइबर थाना भी खोला गया है बावजूद साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद है।