आये हम बाराती बारात लेकर जायेंगे हम तुमको साथ लेकर ये गाना आपने जरूर सूना होगा.इस गाने के इस लाइन को सच कर दिखाया है मुंबई के एक युवक एवं भागलपुर की एक लड़की ने,जी हाँ मुंबई के रहने वाले एक युवक जो भागलपुर लालूचक अपने एक रिस्तेदार की शादी में शामिल हुआ था और बारात लेकर भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के लालू चक भट्टा पहुंचा जहाँ दुल्हन की एक दोस्त खुशबु से युवक देवी लाल की नजरें मिली और दोनों में प्यार हो गया और बुलेट ट्रेन से अधिक रफ़्तार से इनका प्यार परवान चढ़ने लगा। लडके ने तुरंत लड़की से कह डाला क्या तुम मुझसे शादी करोगी लड़की ने भी तुरंत हाँ बोल दी और आज 25 मई गुरुवार को दोनों ने भागलपुर में कोर्ट मेरेज कर लिया. ज़ब दोनों से पूछा गया की आगे का क्या प्लान है तो दोनों ने जवाब दिया की अब साथ जियेंगे और साथ मरेंगे.खुशबू कुमारी सिंह ने कहा मैं अपनी दोस्त की शादी में गई थी वही उस शादी में हम दोनों एक दूसरे को देखें और नजरें नजरों से मिली और प्यार हो गया पहले मुझे मेरे पति ने ही प्रपोज किया सीधा आकर उन्होंने कहा मैं आपसे शादी करना चाहती हूं फिर मैंने मां से बात करने की बात कही और मां से बात करने पर मां मान गई और आज हम लोग भागलपुर कोर्ट में शादी कर लिए हैं हम लोगों ने भगवान से साथ जीने मरने की कसमें भी खाई है। देवीलाल मंडराय ने कहा मैं मुंबई का बदलापुर थाने का रहने वाला हूं मैं अपने दोस्त की शादी में अपनी प्रेमिका से मिला और पहली नजर में ही मुझे खुशबू काफी प्रिय लगी कि मैं शादी का प्रस्ताव रख दिया और उनकी मम्मी ने भी हां भर दी फिर हम लोगों ने भागलपुर कोट आकर शादी कर ली हम दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं।