बिहटा में अपराधियों का दुस्साहस, किसान के घर में घुसे दर्जन भर अपराधी, लूटपाट के विरोध करने पर सीने में मारी गोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में अपराधी किस तरह बेखौफ हो गये हैं, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि करीब एक दर्जन अपराधी एक किसान के घर में घुस गये और लूटपाट करने लगे। जब वृद्ध किसान ने लूटपाट का विरोध किया तो लुटेरों ने वृद्ध के सीने में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बिहटा थाना के मूसेपुर गांव की है। गोली की आवाज़ से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। डकैतों की तलाश के लिए पटना से डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि एक दर्जन हथियारबंद अपराधी किसान राम प्रसाद सिंह के घर में घुस गए। घर में घुसते ही अपराधियों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट कर रहे अपराधियों का रामप्रसाद ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। अपराधियों ने हल्ला कर रहे रामप्रवेश सिंह के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही रामप्रवेश सिंह जमीन पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घरों से निकले और रामप्रवेश सिंह की घर की तरफ दौड़ लगाने लगे. इस बीच अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान राम प्रवेश सिंह (70 वर्ष) अपनी पत्नी शकुंतला देवी के साथ मूसेपुर गांव के एक घर में रहते थे। उनके दो बेटों में एक बेटा दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है जबकि दूसरा बेटा दूसरी जगह रह कर खेती-बाड़ी करता है।

 

Share This Article