NEWSPR DESK- कोरोना कि दूसरी लहर में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं दूसरी और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने नई पहल की है अब लोग पटना के इको पार्क शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क समेत दर्जन भर से अधिक पार्कों में वर्चुअल टूर कर सकते हैं इसके लिए पटना पार्क प्रमंडल की अधिकारी वेबसाइट भी बनाया गया है
Https://www.patnapark.com/
से वर्चुअल टूर कर सकते हैं इस वर्चुअल ब्राह्मण के जरिए लोग पार्क में उपलब्ध सभी सुविधाओं पेड़ पौधों और अन्य चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
विभाग का उद्देश्य बस इतना ही है कि जो लोग कोरोना काल में अपने घर में हैं और कहीं निकल नहीं पा रहे हैं और तनाव में हैं तो राज्य वासियों को इको पर्यटन से जोड़ना है साथ ही उन्हें तनाव से दूर कर प्रकृति के करीब लाने एवं प्राकृतिक संसाधनों के महत्व विषय परीचित करवाना है.
वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करने के साथ ही पक्षियों की शोर सराबा भी सुनने को मिलेगी पटना पार्क पर मंडल के सभी पार्ट तक आसानी से पहुंचने के लिए गूगल मैप द्वारा दिशा निर्देश एवं उनके प्रवेश शुल्क प्रवेश काल इत्यादि की सूचना उपलब्ध होगी.