बिहारशरीफ नगर निगम के महापौर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी शंकर कुमार का दांव अब उनपर हीं उल्टा पड़ता दिख रहा है। चुनाव के महज दो दिन पूर्व जनता दल यू के नेताओं का समर्थन प्राप्त करने के बाद खुद को महागठबंधन का उम्मीदवार धोषित कर दिया। इतना हीं नहीं सभी बड़े नेताओं का फोटो भी अपने पंपलेट में लगा कर पूरे शहर में वितरण करवा दिया। लेकिन इस्लामपुर के राजद विधायक पंपलेट मंेखुद का फोटो होने पर गहरी नाराजगी जताई है और प्रत्याशी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की घोषणा कर दी है।
उनका कहना है कि बिना अनुमति के हीं उनके फोटो का इस्तेमाल किया गया जबकि यह चुनाव दलगत चुनाव नहीं है। राजद के द्वारा पूर्व में हीं पार्टी नेताओं को चुनाव से अलग रहने का निर्देश भी जारी किया गया था। वैसे में बिना उनके अनुमति फोटो का इस्तेमाल किया गया। उन्होने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी कर प्रत्याशी शंकर कुमार द्वारा किये गये उनके फोटो के इस्तेमाल का खंडन किया है।