बिहारशरीफ में हुए तनाव के चार दिन बाद आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर में सद्भावना मार्च निकाला गया।

Patna Desk

 

 

बिहारशरीफ में हुए तनाव के चार दिन बाद आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर में सद्भावना मार्च निकाला गया। इस सद्भावना मार्च से शांति, प्रेम और भाईचारा का माहौल है यह संदेश देने का काम किया गया।

इस सद्भावना मार्च में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार , सांसद कौशलेंद्र कुमार पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, आई जी राकेश राठी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि इस सद्भावना मार्च से आपस में प्रेम और भाईचारा का पैगाम जाएगा।

Share This Article