NewsPRLive– विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा कि वकीलों की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार गंभीर है एवं उसके समाधान के लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है। विधि मंत्री शमीम अहमद बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में वकीलों के सम्मान समारोह में कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास पर विश्वास रखती है और इसी सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है।
वकील निर्भिक होकर गरीब व वंचितों को न्याय दिलाएं। उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय के समीप वकालतखाना का निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर विधि व्यवसाय में 50 साल से अधिक की सेवा देने वाले वरीय अधिवक्ता को मंत्री ने सम्मानित किया ।