NEWSPR डेस्क। मामला रोहतास का है। जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें एक मां अपनी बीमार बेटी को ठेले पर लेकर इधर उधर भटक रही। दरअसल महिला की 25 साल की बेटी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी। जिसे लेकर मां प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने के लिए ठेले से ही निकल पड़ी।
भरी दोपहर में एक बीमार युवती को ठेले पर ले कंबल डाल परिजन ले जा रहे हैं। पूछने पर पता चला कि बेटी को दिखाने जा रहे हैं। बेटी बहुत ज्यादा बीमार है। इसलिए आनन-फानन में परिजन लड़की को इस तरह ले जा रहे। जानकारी के मुताबिक अकबरपुर के जागेश पासावन के 25 वर्षीय बेटी उर्मिला देवी की तबीयत खराब थी। जिसे ठेले पर लेकर उसकी मां और भाई अकबरुर बाजार ले गए।
डॉ से दिखाने के बाद पता चला कि बेटी को किडनी की बीमारी है। जिसे डॉ ने जवाब दे दिया है। तकलीफ बढ़ने पर किसी प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने के लिए ठेले पर लाए हैं। मां ने कहा कि गरीब आदमी को एंबुंलेंस कहां मिलता है। मौके पर जुटे सामाजिक कार्यकर्ता तोराब नियाजी एवं साथियों ने कुछ आर्थिक मदद की।