बिहार एमएलसी चुनाव: 7 MLC निर्विरोध चुने गए, जीत का मिला सर्टिफिकेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। सोमवार को सभी नव निर्वाचित 7 एमएलसी को उनके प्रमाण पत्र सौंप दिए गए। उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून थी लेकिन किसी भी भी उम्मीदवार के नाम वापस नहीं लेने से सभी का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो पाया है। सात सीटों में सबसे अधिक तीन सीट पर राजद के उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

वहीं इसे लेकर राजद की ओर से अशोक कुमार पांडेय, मुन्नी रजक और कारी सोहेब जबकि जदयू के दो उम्मीदवार आफाक अहमद खान और रवींद्र प्रसाद सिंह और भाजपा की ओर से हरि सहनी और अनिल शर्मा का निर्वाचन हुआ है। ये चुने गए सभी विधान परिषद के सदस्य 22 जुलाई से छह साल के लिए जनप्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

Share This Article