बिहार का दीपू खेल-खेल में बन गया करोड़पति, रातों-रात बदला dream11 ने किस्मत

Patna Desk

NEWSPR DESK- सही कहा गया है कब किसका किस्मत बदल जाएगा वह कोई नहीं जानता है भगवान देने वाले को छप्पर फाड़ कर देते हैं यह कहानी एक बार फिर से सच हुई।

कल तक जो एक-एक पैसे के लिए मोहताज था आज करोड़पति बन गया या चमत्कार हुआ आर के रहने वाले दीपू ओझा के साथ दीपू पैसे से गरज में मैकेनिक का काम करता है और देखते ही देखते दीपू का किस्मत उसे फर्श से उठाकर अर्थ तक पहुंचा दिया और करोड़पति बन गया परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है।

आपको बता दे की योगेंद्र ओझा का बेटा दीपू ओझा जो मोबाइल पर dream11 का गेम खेल रहा था उसने टीम बनाया और टीम बनाने के बाद सभी खिलाड़ी ड्रीम टीम में चला गया और उसके बाद वह डेढ़ करोड़ की राशि जीत गया टैक्स काटकर दीपू के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई।

वही दीपू ने बताया कि पिछले 6 महीने से dream11 का टीम बनाते आ रहे हैं हालांकि उसे क्रिकेट या क्रिकेटरों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है अपने ही मन से टूक पर ही वह टीम बनाता था और इस मैच में भी उसने टोक लगाया और डेढ़ करोड़ की राशि जीतने में सफल रह गया।

सिर्फ आठवीं पास दीपू ओझा ने बताया कि मां और पापा अभी घर से बाहर गए हुए हैं जब वह लोग आ जाएंगे तब सबके सलाह से इन पैसों को खर्च करने की प्लानिंग करेंगे आपको बता दे कि इससे पहले बिहार के आर के ही एक युवक ने ऑनलाइन गेम ऐप dream11 से एक करोड रुपए जीता था।

Share This Article