NEWSPR डेस्क। बिहार का एक युवक 12 सालों से लापता था। पता चला कि वह पाकिस्तान के एक जेल में बंद है। जिसकी जल्दी घर वापसी होने वाली है। बक्सर डीएम अमन समीर से के मुताबिक युवक को पाकिस्तान सरकार द्वारा अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया था। बीएसएफ द्वारा युवक को गुरुदासपुर डीएम को सौंपा गया। गुरुदासपुर डीएम ने सूचित किया। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम युवक को लाने के लिए गुरुदासपुर के लिए निकल चुकी है।
बता दें कि युवक बक्सर का रहने वाला छवि मुसहर है। जो बीते 12 सालों से लापता था। वहीं उसके घर वालों ने उसे मरा हुआ समझा और उसका श्राद्ध कर चुके हैं। अब पता चल रहा कि वह जिंदा है और पाकिस्तान के जेल में बंद है। वहीं छवि मुसहर को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है और वह पंजाब की सीमा से भारत में दाखिल हो चुका है। छवि को वहां से लाने के लिए टीम निकल चुकी है। साल 2021 में के दिसम्बर में अचानक विदेश मंत्रालय को सूचना मिली कि एक युवक भटक कर पाकिस्तान पहुंच गया है। पाकिस्तान सरकार ने उसे गिरफ्तार कर कराची जेल में बंद कर दिया था।
एसपी ने कहा कि जल्द ही छवि मुसहर को वापस उसके घर लाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई लगभग पूरी कर ली गई है। परिजनों ने बताया कि वह 12 साल पहले घर से अचानक गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। जिसके बाद घरवालो ने उसे मृ-त समझ कर श्राद्ध कर्म कर दिया। वहीं अब उसके जिंदा होने की सूचना के बाद घरवालों के खुशियों का ठिकाना नहीं है। वह वापस अपने वतन पहुंच रहा।