NEWSPR डेस्क। खगड़िया के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव शिरोमणी टोला निवासी वीर लेफ्टिनेंट आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार जम्मू कश्मीर में एलओसी बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात अचानक ग्रेनेड विस्फोट में शहीद हो गए। जिसकी खबर की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई है। जानकारी के अनुसार उक्त वीर पुत्र व लेफ्टिनेंट आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के पिता मधुकर सनगयी और रामविलास संगई भी बिहार पुलिस एसआई में कार्यरत हैं।
जिनके दो पुत्र में से ये बड़े पुत्र थे और बीते 21 जून को वो छुट्टी पर अपने गांव आए थे और 10 जुलाई को ड्यूटी पर गया था। लेफ्टिनेंट पद पर इन्होंने 4 साल पहले ही ज्वाइन किया था। परिजनों के अनुसार एनडीए की परीक्षा पास किया था और जनवरी में उपनयन और शादी होनी थी। अनंत इनके छोटे भाई दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। वर्तमान समय में लेफ्टिनेंट आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के शहीद होने पर पुरे प्रखंड वासियों के साथ ही साथ जिलावासियों की आंखें नम हो गई है।
खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट