NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर का सकरा प्रखंड बनेगा सूबे का पहला प्लास्टिक मुक्त प्रखंड। दरअसल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की कवायद शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा को लेकर ये एक अनूठी पहल है। सकरा प्रखंड का सकरा वाजिद रच रहा है। सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से अनुपालन किया जा रहा है।
दुनिया भर में प्लास्टिक कचड़े से होने वाले पर्यावरण के नुकसान से बचाव को लेकर अब संरक्षण की दिशा में बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड भी एक कदम आगे बढ़ते हुए कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आम आदमी को जागरूक करने की दिशा में मुजफ्फरपुर जिले का पहला प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को जमीनी मूर्त रूप दिया जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि सकरा प्रखंड के सकरा वाजिद पंचायत कार्यालय के पास से बने हुए जिले के पहला नव निर्मित प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र है। जिसका हाल में उद्घाटन किया गया था एक बेहतर अनुभव और परिणाम देने लगा है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट