बिहार कि बेटी दुनिया के 180 देशो के सामने करेगी भारत का प्रतिनिधित्व।

Patna Desk

बिहार की बेटी ने देश में रोशन किया बिहार का नाम, लता मंगेशकर जी का मशहूर गाना मेरी आवाज ही मेरी पहचान आपने जरूर सुना होगा,इस गाने को चरितार्थ किशनगंज की एक बेटी ने की है दरअसल किशनगंज के एक गरीब मुस्लिम परिवार में जन्म लेने वाली रोशनी परवीन अब संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेने वाली है। बिहार के किशनगंज के गरीब परिवार से आने वाली रोशनी परवीन कि जिंदगी कठिनाइयों से भरी रही,  उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया। अब दुनिया के 180 देश के सामने रोशनी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

बता दे संयुक्त राष्ट्र की ओर से जेनेवा और स्विट्जरलैंड में विश्व युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किशनगंज की रोशनी प्रवीण भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली है। रोशनी परविन अब विश्व पटल पर अपनी बातों को रखेंगी जो बिहार के साथ-साथ पुरे देश के लिए गर्व की बात है। बता दें यह सम्मेलन 16 नवंबर 2023 को होने जा रही है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूरे विश्व से मात्र 6 युवाओं का चयन किया गया है जिसमें से एक किशनगंज की रोशनी परवीन भी है।

वहीं रोशनी प्रवीण का कहना है कि उनका बस एक ही लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाना, पढ़ाई पूरी करना।इस उपलब्धि को उन्होंने बाल विवाह का दर्द झेल रही लड़कियों को समर्पित किया। रोशनी प्रवीण ने बताया कि बाल विवाह के कारण जो दर्द उन्हें झेलनी परी वो बाकि किसी लड़की को उस दर्द मे नहीं देखना चाहती।

Share This Article