भागलपुर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत भागलपुर पहुंचे उन्होंने आज कई विभागों के अधिकारियों विधायक और संसद के साथ अहम बैठक की, लोगों के मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कई योजनाओं पर उन्होंने अधिकारियों से बात की उन्होंने कहा कई काम अधूरे हैं सड़क जर्जर है पानी की व्यवस्था सही नहीं है ऐसे कई कार्यो को जल्द दुरुस्त किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण 4 तारीख से प्रारंभ होना है इसमें किसी तरह के छुट्टी की कोई गुंजाइश नहीं है जिस तरह बॉर्डर पर फौजी तैनात रहते हैं कलेक्टर अपने काम में लगे रहते हैं थाने के पुलिस अपने कार्य में लगे रहते हैं चिकित्सक अपने कार्य में लगे रहते हैं इस तरह शिक्षा को भी आगे बढ़ाना है और शिक्षित विकासशील बिहार बनाना है इसी फार्मूला को लेकर आगे बढ़ते हुए बिहार विकास करेगा इसमें किसी तरह की संदेह लोगों को नहीं होनी चाहिए साथ ही उन्होंने पत्रकार पर भी वार्ता करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार इतना काम कर रही है कि किसी भी तरह के झगड़े को आप तुल नहीं दे सकते । साथी उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कई साथी उपाध्यक्ष बने हैं योजनाओं की समीक्षा व नियुक्ति पत्र देने के लिए भागलपुर पहुंच हूं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कहा था जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 10 लाख नौकरी दिए जाएंगे और उसकी प्रक्रिया जोर-जोर से शुरू हो गई है वही भारतीय जनता पार्टी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चाहती है यहां के युवा तलवार लेकर चलें लेकिन अब जनता समझदार है 2024 के चुनाव में जवाब देगी यहां के युवा अब तलवार नहीं कलम लेकर आगे बढ़ेंगी जिसको लेकर एक बड़ी क्रांति लाई जा रही है। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के अलावे इस बैठक में विधायक सांसद मेयर व कई विभागों से संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।