बिहार की ट्रेनों को छात्र न करें स्वाहा, तो रेलवे ने आज 362 ट्रेनें की है कैंसिल, लगातार रद्द हो रही गाड़ियां, संपत्ति और यात्री सुरक्षा को लेकर फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों के घमासान ने रेलवे को हिला कर रख दिया है। बता दें कि आज रविवार को कुल 362 ट्रेनें कैंसिल हुई है। रोज रोज कई ट्रेनें कैंसिल होने से रेलवे का भठ्ठा बैठ गया है। यात्री कई दिनों से स्टेशन पर ही ट्रेन का इंतजार कर रहे। स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है।

बता दें कि रद्द गाड़ियों में पटना के साथ ही दानापुर, पाटलिपुत्रा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, समस्तीपुर, गया सहित बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाले और यहां से गुजरने वाली सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के तहत चलने वाली पैसेंजर्स ट्रेनें भी शामिल हैं। बिहार में बवाल के कारण तांडव मचा रहे छात्र ट्रेनों में आग लगा देते जिसके कारण रास्ता ठप पड़ रहा है। आगजनी के चलते लोगों की जान पर बन आ रही।

इसके साथ ही ट्रेन जल कर स्वाहा हो रही। बता दें कि पैसेंजर्स की सुरक्षा और रेलवे की संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार रविवार को कुल 362 ट्रेनें कैंसिल की गईं हैं। यदि ट्रेन्स कैंसिल नहीं की जाएंगी तो बिहार की सारी ट्रेनें छात्र स्वाहा कर देंगे।

Share This Article