बिहार की बढ़ती अपराधिक घटनाओं से लेकर नियुक्ति पत्र तक पर श्रावण कुमार ने दे दिया जवाब।

Patna Desk

 

 

पटना के आस पास इलाको में हो रही आपराधिक घटनाओ पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा ठीक है आपराधिक घटनाए हो रही है.. अपराधी पकड़े जा रहे.. कार्यवाही हो रही है.. सरकार पूरी तरह सजग है.

कल बिहार में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.. विपक्ष बता रहा है शिक्षा घोटाला हुआ है.. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बिहार में लगातार रोजगार मिल रहा है.जबसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हैं उस वक़्त से लगातार रोजगार दिया जा रहा है, लेकिन इस बार बरे पैमाने पर रोजगार दिया जा है जो चर्चा का विषय है, और इसका श्रेय नीतिः कुमार को जाता है.

वही विपक्ष को कहा नियुक्ति अगर उनके शाषन काल मे हुआ था..तो दिल्ली में किसकी सरकार है..UP में किसकी सरकार है तो वहां के बच्चे कैसे यहां आए उत्तीर्ण हुए..और वो बच्चे यह कह रहे हैं कि सबको हटाएंगे और नीतीश कुमार को अपनाएंगे.

जब लोकसभा का चुनाव आएगा तब बतायेगे उत्तर प्रदेश में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और INDIA गठबंधन मिलकर यूपी में चुनाव लड़ेगा। हमलोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं, और बिहार में नीतीश कुमार ने जो जातीय आधारित गणना करवाया है उसकी पूरे देश मे चर्चा है और कई राज्य तो इसे करवाने जा रही है.बोलने वाले के लिये पूरा मैदान खाली है लेकिन जो हुआ है अच्छे के लिये हुआ है।

Share This Article