बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में लहरा रही परचम,श्रेजा IIT करते हुए बनी मिस इंडिया 2023।

Patna Desk

मुंगेर की बेटियां चाहे पढ़ाई में हो या खेल में हो या मॉडलिंग में लगातार लोगों से मनवा रही अपना लोहा । इसी कड़ी में एक और नाम जूता श्रेजा सेन का आईआईटी करते हुए बनी फॉर एवर मिस इंडिया 2023 विनर बिहार का खिताव तो अपने नाम किया ही साथ ही , सुपर मॉडल का भी मिला ताज । परिवार के साथ मुंगेर वासियों में खुशी का माहौल । श्रेजा सेन के घर पहुंचते ही बधाई देने के लिए लोगों का लगा तांता ।

मुंगेर शहर के घोसीटोला निवासी डाक्टर अभिजीत सेन गुप्ता की पुत्री श्रेजा सेन गुप्ता को 23 सितंबर को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में फॉर एवर स्टार मिस इंडिया विनर बिहार का खिताब मिला। यह खिताब उन्हें स्टार इंडिया के डायरेक्टर जय चौहान के हाथों मिला। जबकि दूसरे दिन 24 सितंबर को श्रेजा गुप्ता को द रियल सुपर वुमन अवार्ड के खिताब से भी सम्मानित किया गया। सुपर मॉडल का खिताब उन्हें मलाइका अरोड़ा के हाथों मिला। पटना में आईआईटी कर रही एकलौती बेटी श्रेजा सेन गुप्ता की इस उपलब्धि पर मां दिव्यानी सेन गुप्ता सहित मुहल्ले के लोग काफी उत्साहित हैं।कई लोग उसके घोसीटोला स्थित घर पहुंचकर श्रेजा को बधाई दिए। अपनी इस उपलब्धि पर श्रेजा ने कहा कि वह बचपन से ही मॉडलिंग में आना चाहती थी। पटना में आईआईटी करते हुए उसने मॉडलिंग नहीं छोड़ा। बताया कि जयपुर में 23 और 24 को दो दिन तक आयोजित समारोह में ऑडिशन के बाद टैलेंट शो के अलावा प्रश्नोत्तरी से गुजरना पड़ा। इसके पश्चात उसका चयन फॉर एवर मिस इंडिया 2023 विनर बिहार और द रियल सुपर वुमन के रूप में हुआ। बताया कि मॉडल बनने के उसके शौक में कभी मां और पापा बाधक नहीं बने सबों ने उनका हौसला बढ़ाने का काम हर समय किया। जिसका नतीजा है कि वह आज मिस इंडिया और सुपर मॉडल का ताज अपने नाम कर सकी। वहीं श्रेजा के माता पिता ने बताया की उनकी रही संतान है और उसे वो हम मुकाम हासिल करने के प्रेरणा वो देते जो मुकाम वो हासिल करना चाहती है । आज लड़के लड़कियों में बिलकुल फर्क नही करना चाहिए ।बधाई देने पहुंचे प्रो.अरूण पोद्दार ने कहा कि निश्चय ही श्रेजा ने खिताब जीत कर मुंगेर जैसे छोटे शहर का नाम रौशन किया है। इसकी सफलता से अन्य बेटिया भी प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ेंगी।

Share This Article