पटना : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अत्म हत्या मामला अब हाई प्रोफाइल हो चुका है। जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI कर रही है। जिसके लिए CBI ने मामला दर्ज का जांच में जुट गई हैं। ऐसे में लोगों के बीच में चर्चा का विषय है कि सुशांत सिंह राजपूत के केस को CBI का कौन अधिकार जांच कर रहा है तथा उनका क्या अनुभव रहा हैं।
तो आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्मी गगनदीप सिंह ‘गंभीर’ करेंगी। बिहार की बेटी गगनदीप सिंह गंभीर का जन्म 1975 में मुजफ्फरपुर में हुआ था। गगनदीप के पिता योगेन्द्र सिंह गंभीर ने बताया कि उनकी पढ़ाई-लिखाई शहर के एक स्कूल से हुई । श्री गंभीर ने बताया कि गगनदीप शुरू से ही मेधावी और मेहनती विद्यार्थी थी।
मैट्रिक के बाद वह पंजाब चली गई। गगनदीप ने पूरी उच्च शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की। वह पंजाब विवि की टॉपर भी रही थी। जिसके बाद गंभीर का परिवार मुजफ्फरपुर से चला गया। बताया जाता है कि वर्ष 2004 के गुजरात कैडर की आईपीएस गगनदीप इसके पहले भी कई गंभीर मामलों की जांच कर चुकी हैं। गगनदीप फिलहाल सीबीआई में डीआईजी के पद पर तैनात हैं।