बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कल दीक्षान्त समारोह, राज्यपाल और कृषि मंत्री करेंगे शिरकत, इस बार अनोखा होगा कार्यक्रम।

Patna Desk

 

भागलपुर बिहार कृषि विश्विद्यालय सबौर भागलपुर में सातवें दीक्षान्त समारोह का भव्य आयोजन कल किया जाएगा। इसको लेकर विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां की जा रही है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल, कृषि मंत्री, कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक शामिल होंगे।

11 बजे राज्यपाल का हेलीकॉप्टर विश्विद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद कार्यक्रम का उद्घटान किया जाएगा। छात्र छात्राओं को राज्यपाल सम्बोधित करेंगे। वहीं छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल व डिग्री से सम्मानित करेंगे। कुलपति डॉ डी आर सिंह कार्यक्रम को लेकर लगातार सक्रीय दिख रहे हैं और किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो इसको लेकर अलर्ट हैं। दीक्षान्त समारोह में जल जीवन हरियाली जागरूकता के लिए भी अनोखे रूप में दिखाया जाएगा। कुलपति ने बताया कि तैयारियां आज पूरी कर ली जाएगी। तीन साल से दीक्षान्त समारोह नहीं हो रहा था इसको लेकर छात्रों की संख्या बढ़ी है। करीब 900 छात्र छात्राएं हैं इसमे से 12 गोल्ड मेडलिस्ट हैं। जल जीवन हरियाली के तहत जल संरक्षण को लेकर खास होगा साथ ही कस्तूरबा विद्यालय के बच्चे भी कार्यक्रम में आएंगे और वह हर गतिविधियों को देखेंगे। वहीं छात्राये भी इसको लेकर उत्साहित नजर आ रहे है।

Share This Article