NEWSPR DESK- बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में दो दिवसीय 27वीं खरीफ अनुसंधान परिषद की बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई। बैठक के दौरान खरीफ मक्का के एक नए प्रभेद को रिलीज किया गया।
वहीं, किसानों के लिए उपयोगी दो नई तकनीक भी जारी किया गया। धान के प्रभेद को अनुसंधान परिषद की स्वीकृति नहीं मिली। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने की।
बिहार में सबसे ज्यादा मक्का का उत्पादन होता है, लेकिन खरीफ सीजन में मक्का उत्पादन में बिहार कई प्रदेशों से काफी पीछे है। इसकी मूल वजह यह थी कि खरीफ सीजन के लिए मक्का के बीज का कोई बेहतर प्रभेद ही नहीं है। जो बाहरी बीज बाजार में उपलब्ध हैं, उससे खेती करने पर वर्षा के मौसम में फसल में कई प्रकार की बीमारी लग जाती है।