बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटना समेत आसपास इलाकों में दिन भर तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे। अभि से ही गर्मी ने लोगो का हालत खराब कर दिया है।वहीं शाम ढलते ही मौसम में भारी बदलाव देखा गया। रात्रि के सवा 11 बजे के आसपास राजधानी में झोंके के साथ तेज हवा का प्रभाव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

 

बता दे की इन मौसमी हालत को देखते हुए इन इलाकों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए दक्षिणी भागों के नौ शहरों भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर व मुंगेर के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा व कुछ स्थानों वज्रपात व तेज हवा के प्रवाह को लेकर येलो अलर्ट जारी किया  है।

किसानों से सावधान रहने की अपील की गई है। शेष शहरों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा।

Share This Article