NEWSPR डेस्क। आगामी श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद द्वारा सुल्तानगंज शहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया ।इस दौरान थाना पुलिस के साथ नगर परिषद के कर्मियों ने थाना रोड से होते हुए, मुख्य चौक, स्टेशन रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया।
इस दौरान नाला के ऊपर बने दुकान को तोड़कर हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई बार स्थानीय लोगों का आक्रोश भी पुलिस को झेलना पड़ा नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि आगामी श्रावणी मेला को लेकर सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना है। इसको लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है।
सभी दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था कि वह अपना अपना दुकान सड़क के किनारे से हटा लें अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया जाएगा जिसके बावजूद भी दुकानदारों ने अपना दुकान नहीं हटाया तो शनिवार से दुकान हटाने का अभियान शुरू किया गया। दूसरी और कांवरिया पथ पथ को भी अतिक्रमण मुक्त कराने को लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने बताया कि पूरे कांवरिया पथ को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर