बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज की एमवी गंगा बिहार की शुरुआत

Patna Desk

 

 

आज तेजस्वी यादव द्वारा एमवी विहार की शुरुआत होने से पटना और बिहार वासियों को बेहतर सेवा मिलेगी ताकि पटना के लोग बिहार के लोग बर्थडे या फिर किसी उत्सव पर इसका लुत्फ उठा सकें या फिर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कालूथरुथा ना हो तो वह उठा सकते हैं

 

पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट आए

 

इसको देखते हुए विभाग लगातार इस दिशा में काम कर रही है और बहुत सारे ऐसे साइट्स है बिहार में जहां पर्यटन को देखते हुए पर्यटक की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है चाहे वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व हो या फिर बांका का टाइम हो राजगीर हो बोधगया हो जमुई कैमूर के इलाके या सासाराम का शेरशाह सूरी मकबरा

TAGGED:
Share This Article