NEWSPR डेस्क। बिहार में अग्निपथ बवाल के बाद 21 जून तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। जिसके कारण नेट के बिना लोगों की हालत खराब हो गई है। बता दें कि लोग बक्सर से सटे यूपी बॉर्डर के पास पहुंचकर इंटरनेट चला रहे। वहां स्थित गंगा घाट किनारे हजारों की तादाद में बैठे लोग नेट चलाने की कोशिश में लगे हैं।
बॉर्डर के पास 2 दर्जन के आसपास छोटे मोटे गंगा घाट बने हैं। जहां छात्र और लोग रोज पहुंच रहे। शाम के चार बजे से लेकर 10 बजे तक वहां युवाओं की खासकर भारी भीड़ लगी होती। युवाओं का कहना है कि सुबह भी बड़ी संख्या में यहां छात्र आ जाते हैं। वहीं वहां ऑनलाइन पेमेंट की भी समस्या हो रही।
बता दें कि बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं का भारी बवाल चल रहा। जिसके चलते सरकार ने 21 जून तक कई जिलों में इंटरनेट बंद रखने का आदेश दिया है। युवाओं ने प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया को टूल के तौर पर इस्तेमाल किया है। वॉट्सऐप, मैसेंजर, ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से विरोध की जगह तय होती है और उसके बाद उग्र प्रदर्शन होने लगता है। जिसके कारण ऐसा किया गया है। हालांकि इससे लोगों को काफी नुकसान भी हो रहा। ऑनलाइन क्लास करने वाले या काम करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही।