बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और ठनका गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः मौसम विभाग द्वारी आगामी कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई है। जिसको लेकर प्रशासन से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं पिछले एक माह में 200 के करीब लोंगों की ठनके की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। आगामी कुछ दिनों में बिहार में मौसम की मार कम होती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग अगले कुछ दिनों में बांका, जमुई, लखीसराय सहित बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और व्रजपात की संभावना जताई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन को ऐसी किसी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है।

घरों में रहने के निर्देश

बारिश को लेकर सरकार द्वारा लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को लिए कहा गया है। विशेषकर ग्रामीण इलाके में किसानों को खेत नहीं जाने के निर्देश हैं।

Share This Article