NEWSPR डेस्क। भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता को लेकर रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सोंस में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दक्षिण-पूर्व और पश्चिम बिहार के अधिकांश इलाकों के लोगों को अभी भी लगातार तेज बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है। उत्तभरी और पूर्वी बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है।
नेपाल में लगातार तेज बारिश होने की वजह से बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों के नदियों का जलस्तरर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि बिहार के कुछ हिस्सों में 28-29 जून तक भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसीलिए लोगों को सावधान रहने का अलर्ट जारी किया गया है। वैसे बिहार के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है।
ऐसे में आने वाले दिनों में मानसून उन हिस्सों में भी प्रभावी होगा। दक्षिण-पूर्व और पश्चिम बिहार के लोगों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है। वहीं कई इलाके गर्मी से थोड़ी निजात तो पा लिए हैं मगर बारिश नहीं होने से उमस का माहौल बना हुआ है।