बिहार के कैमूर जिला सहित समूचे शाहाबाद जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गिरेगी बिजली

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कैमूर: बिहार में बारिश ने दस्तक दे दी है. बिहार के कैमूर सहित उसके आसपास के इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर खुशखबरी साझा की है. जिसके तहत कैमूर, रोहतास, बक्सर, और आरा जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोग सड़कों पर टहलते नजर आ रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में मानसून का असर दिख रहा है. जिसकी वजह से आज 30 जून और कल एक जुलाई को कैमूर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने कैमूर जिले सहित कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, बक्सर,के अनेक स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है।.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में बिहार के 46.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना ज्यादा है. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है और बारिश के दौरान लोगों से खुले में जाने से मना किया गया है।

Share This Article