बिहार के कैमूर जिले में भारी बारिश की संभावना, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम।

Patna Desk

 

जिले में तीन-चार दिनों से मौसम का रुख बदला-बदला सा है. रविवार को रात जम कर हवा के साथ बारिस हुई है. आज भी कैमूर जिले के लगभग कई भागों में हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. रविवार (19 मार्च) को कैमूर के 11 प्रखंडों में वर्षा हुई है. इसमें दो प्रखंडों में तो तेज बारिश हुई है. वहीं बाकी प्रखंडों में मध्यम और हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलीं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज सोमवार को भी कैमूर जिले के कई हिस्सों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है. पांच प्रखंडों में लगभग भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

रविवार की शाम जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के जिन पांच प्रखंडों में भारी वर्षा की संभावना है उनमें अधौरा, भगवानपुर,रामपुर,चैनपुर,और चांद शामिल हैं. इन स्थानों पर 15 मिमी से लेकर 115 मिमी तक की वर्षा हो सकती है.

उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके के छः प्रखंडों में भी बारिश के संकेत हैं. इनमें कुदरा, मोहनिया, रामगढ़, नुवाअ, दुर्गावती, और भभुआ शामिल हैं. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. रविवार को बिहार में औसत तापमान 24 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान दुर्गावती प्रखंड में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान अधौरा में 23 डिग्री दर्द हुआ।

Share This Article