बिहार के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी सहित अन्य सेनानियों दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

Patna Desk

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना तथा भागलपुर द्वारा मुंगेर के बासुदेवपुर क्षेत्र स्थित नंद कुमार हाई स्कूल के प्रांगण में अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भाजपा विधायक प्रणव कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को ले भाजपा विधायक प्रणब कुमार ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में विशेष रूप से बिहार के गुमनाम व स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों एवं गांधी जी द्वारा बिहार की 27 बार की गई यात्राओं को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है साथ ही आजादी के भूले बिसरे नायकों को भी दिखाया जा रहा है । प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े पैनल भी लगाए गए हैं। फोटो प्रदर्शनी में प्रतिदिन की भांति आज भी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Share This Article