बिहार के चर्चित लूट कांड तनिष्क शोरूम में लूट मामले में चार अपराधी की गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के पुर्णिया जिला में -26 जुलाई को दिनदहाड़े हुए तनिष्क शो रूम में लूट मामले में लूट कांड के साथ आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। जिसमे कांड के उद्भेदन हेतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अग्रतर कार्य हेतु जिला पुलिस एवं पुलिस मुख्यालय के स्तर से एस०टी०एफ० की 10 अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर बिहार के कई जिलों में एवं पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापामारी किया गया।

 

 

बताया जाता है कि इस पूरे घटना का अंजाम बेउर जेल में बन्द बैठे शातिर अपराधकर्मी 1. सुबोध सिंह द्वारा अपने अन्य सहयोगियों एवं स्थानीय स्तर पर कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह, के साथ जो बेउर जेल में कुछ समय पूर्व सुबोध सिंह एवं अन्य के साथ था, उन्हीं लोगो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था इस घटना का उद्भेदन करते हुए छापामारी के क्रम में राहुल कुमार वर्त्तमान में लाईन बाजार पूर्णिया में क्लिनिक चलाते हैं।

 

 

को पुलिस निगरानी में लेकर शक्ति से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि प्रभात कॉलोनी एवं हाउसिंग बोर्ड स्थित बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह एवं चुनमुन झा के विभिन्न ठिकानों पर स्थानीय एवं बाहरी अपराधकर्मी के साथ आभूषण के दूकान में लूट करने का स्थानीय स्तर पर योजना बनाया गया था , जिसका निर्देशन बेउर जेल में बन्द बैठे अपराधकर्मी 1. सुबोध सिंह, अपने अन्य सहयोगियों के द्वारा करवाया गया।

 

 

इस घटना को कारित करने के लिए बाहर से आये अपराधकर्मियों को अररिया के शिवपूरी स्थित लॉज में रखा गया, फिर अररिया में ही स्थानीय एवं बाहरी अपराधियों की मीटिंग हुई। इसके बाद लूट की योजना कारित करने हेतु अररिया एवं पूर्णिया के विभिन्न दुकानों एवं मॉल से घटना के समय पहने कपड़ा एवं अन्य सामान खरीदा गया था। घटना से एक सप्ताह पूर्व पुनः तनिष्क शोरूम की रैकी अपराधियों के द्वारा किया गया था।

 

 

घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय अपराधी में चुनमुन झा, , जो स्थानीय होने के कारण मास्क लगाये हुये थे एवं अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है। घटनाक्रम में कई टीम द्वारा सी०सी०टी०भी० फुटेज के आधार पर भागने का रूट पता किया गया तथा मालदा पुलिस के सहयोग से घटना में प्रयुक्त 02 (दो) मोटरसाईकिल बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर उपस्थित अपराधियों का सम्पर्क बेउर जेल के अपराधियों के साथ था और वहाँ के निर्देश पर ही अपराधियों के द्वारा घटना कारित किया जा रहा था।

 

 

चुनमुन झा के भाई आनंद झा के द्वारा घटना कारित करने में सहयोग के अलावा चुनमुन झा के मोबाईल को भी घटना के बाद जलाया गया था , जिसका अवशेष पुलिस बरामद कर ली है। घटना कारित करने में एवं योजना बनाने में सहयोगी अभिमन्यु सिंह,पूर्णिया एवं बमबम यादव तथा अन्य की पहचान किया गया है।

 

 

उपरोक्त गिरफ्तार अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान एवं अनुसंधान में अबतक आये साक्षों के आधार पर वर्त्तमान में भी जिला पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के कई संयुक्त टीमों के द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एवं बरामदगी हेतु छापामारी करते हुए 4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।।

पूर्णिया से रतन कुमार की रिपोर्ट..

Share This Article