बिहार के जहानाबाद में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस कर्मियों पर बोला हमला, महिला सिपाही की गई जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के जहानाबाद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीड़ बेकाबू हो गई और एक महिला पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर मार डाला है। घटना जहानाबाद-अरवल NH-110 पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर के समीप की है। यहां सड़क जाम कर रहे लोगों ने उग्र होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान वाहन की चपेट में आने से महिला जवान की जान गई है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि भीड़ ने ही महिला की पीट-पीटकर हत्या की है।
शुक्रवार को शराब बेचने के मामले में सरता गांव के गोविंद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे औरंगाबाद के दाउदनगर मंडल कारा भेज दिया, जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। इसी घटना के बाद परिजन भड़क गए।
बताया जाता है कि परिजनों को सूचना मिली कि दाउदनगर मंडल कारा भेजे जाने के बाद गोविंद की देर रात मौत हो गई है तब वे भड़क गए. इसके बाद परिजनों ने नेहालपुर गांव के समीप एनएच-110 पर सड़क जाम कर आक्रोश जताने लगे. सड़क जाम हटाने गई पुलिस की टीम पर ईंट-पत्थर से ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस क्रम में आधे दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
भागने के क्रम में एक महिला सिपाही कांति देवी एक वाहन की चपेट में आ गई. उससे दबकर उसकी मौत हो गई. महिला सिपाही खगड़िया की रहने वाली है और पुलिस लाइन में तैनात थी। इस मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों के पथराव और फायरिंग का पुलिस ने जवाब दिया और चार राउंड हवाई फायरिंग भी की. इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए गई पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. फिलाहल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना है. घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।

Share This Article