बिहार के दो पूर्व सांसदों की व्यव्हार न्यायालय में पेशी, एक ने कहा था-नीतीश कुमार का तोड़ देंगे सीना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद व्यव्हार न्यायालय में बिहार के दो पूर्व सांसदों की पेशी हुई। पप्पू यादव और अरुण कुमार जहानाबाद न्‍यायालय के सामने पेश हुए। दोनों नेताओं पर 2015 चुनाव के दौरान आपत्तिजनक बयान देने को लेकर परिवाद पत्र दायर कराया गया था। जिसपर न्ययालय आज 4 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया था।

इससे पहले पटना हाई कोर्ट से दोनों सांसदों को काई राहत नहीं मिली थी। अरुण कुमार ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का सीना तोड़ देने की बात कही थी तो पप्‍पू यादव ने लालू यादव के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। उपस्थिति के बाद न्यायालय परिसर में दोनों नेताओं ने अपनी बात रखी। पप्पू यादव ने कहा कि इस तरह के मामलों से अदालत के साथ ही बाकी लोगों का समय भी बर्बाद होता है।

पप्पू यादव ने साथ ही यह भी कहा कि नेता अगर जनता की आवाज नहीं उठाएंगे तो फिर आखिर उनकी बात कौन रखेगा। वहीं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने भी दर्ज धाराओं के तहत केस को गलत बताया। अरुण कुमार ने कहा कि जो सार्वजनिक जीवन में है उसके साथ इस तरह का आचरण सही नहीं है। सरकार चाहती है कि उनकी हां में हां मिलाया जाए। दोनों नेताओं ने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article