बिहार के पारा मेडिकल छात्रों ने दूसरे दिन संयुक्त सचिव के आश्वासन पर स्थगित किया आंदोलन ।

Patna Desk

 

बिहार स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव के सुधीर कुमार जी के द्वारा सभी मांगो के मान लिए जाने के आश्वासन पर पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार ने आंदोलन सभी मेडिकल कॉलेज ,सभी जिलों में स्थगित किया है।

पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण,कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन ,प्रधान सचिव सुरेंद्र सुमन ,उपाध्यक्ष , दिग्विजय सिंह,लक्की सिंहा, पीएमसीएच इकाई अध्यक्ष मनोहर कुमार ,एनएमसीएच अध्यक्ष प्रियेश वर्मा,उपाध्यक्ष रजनीश झा ने संयुक्त रूप से कहा की संयुक्त सचिव श्री सुधीर कुमार जी के आश्वासन से संतुष्ट होकर आंदोलन स्थगित किया है।

सरकार ने छात्रों की प्रथम मांग स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है एवम परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय से कहा गया है की 15 दिनो में पूर्व में ली गई परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया जायेगा एवम जो परीक्षा लंबित है उसकी तिथि घोषित की जायेगी। जिससे सत्र नियमित हो सके।

पारा मेडिकल काउंसिल का गठन बहुत जल्द किया जायेगा अंतिम चरण में प्रक्रिया है।

पारा मेडिकल कॉलेज में ट्यूटर डेमोनस्ट्रेटर की नियुक्ति गेस्ट फैकल्टी के तौर पर किया जायेगा जिसके लिए प्रति क्लास 800 रुपए तय की गई है।

ट्यूटर डेमोनेट्रेटर के नियमित नियुक्ति के लिए नई नियमावली बनाई जा रही है जो जल्द ही कैबिनेट से अप्रूवल मिल जायेगा।

जिसके बाद नियमित नियुक्ति की जायेगी।

पारा मेडिकल छात्रों के पैड इंटर्नशिप के राशि मुहैया कराने के लिए सभी मेडिकल कॉलेज एवम पारा मेडिकल कॉलेज को आदेश दिया गया है की सभी पारा मेडिकल छात्रों के अकाउंट डिटेल लेकर उपस्थिति के हिसाब से सभी को 1500/महीना के हिसाब से मुहैया कराई जाए।

एनेस्थीसिया टेक्नीशियन ,रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, हॉस्पिटल डॉमिसिलियरी केयर असिस्टेंट,प्लास्टर टेक्नीशियन आदि नए कोर्सेज का सेवा नियमवलाई भी कैबिनेट के अप्रूवल से यथा शीघ्र बनाई जाएगी।

अन्य सभी मांगों को भी यथा शीघ्र पूरा करने को लेकर बिहार के सभी अधिकारियों से बात चीत कर विचार किया जायेगा।

सभी अन्य मेडिकल कॉलेज एवम पारा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा भी सभी स्वास्थ्य विभाग को पत्र के माध्यम से सभी मांगे पूरी करने का अनुरोध किया है एवम सभी मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल छात्रों के आंदोलन को स्थगित किया गया है।

सभी साथियों से आग्रह सभी जगह आंदोलन स्थगित कीजिए।कार्य वहिष्कार भी स्थगित कीजिए।

Share This Article