बिहार के पुलिस महकमे में हड़कंप, एक साथ 21 सिपाही बर्खास्त, पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अप के तहत पटना के न्यू पुलिस लाइन में तैनात में 21 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पटना के एस एस पी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने आज आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है।

एसएसपी ने बताया कि शराब पीने के दोषी 5, भ्रष्टाचार में लिप्त 3, आपराधिक वारदातों के अभियुक्त 2 और पिछले 5 वर्षों से ड्यूटी से फरार चल रहे 11 सिपाहियों को नौकरी से हटा दिया गया है। एस एस पी की इस कार्रवाई से सिर्फ पटना पुलिस ही नहीं बल्कि बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि यह पहला मामला है जब पटना में एक साथ कि इतने पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके पूर्व न्यू पुलिस लाइन में 2 नवंबर 2018 में सिपाही विद्रोह की घटना हुई थी। जिसमें 175 पुलिस कर्मी जो रंगरूट थे उन्हें निलंबित कर दिया गया था और उनके गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए थे।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता

Share This Article