NEWSPR DESK- साइबर फ्रॉड का आतंक इतना बढ़ गया है कि आम आदमी को छोड़ दीजिए अब बड़े बड़े अधिकारियों निशाना बनाया जा रहा है।
साइबर अपराधियों का इतना मनोबल बढ़ गया कि पुलिस महकमे तक को नहीं छोड़ा आपको बता दें कि रविवार को अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिया।
अमीर सुबहानी को जब इस बारे में पता चला तो तुरंत EOU को तुरंत इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद जालसाज के पीछे पुलिस लग गई।
हाला की दबिश बनने के बाद जालसाज को टीम ने धर दबोचा मामला बताया जा रहा है उनके मुताबिक अमीर सुबहानी ने कहा कि मेरे अकाउंट में राशि 90 हजार था धोखाधड़ी की जा रही थी लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और टीम ने धर दबोचा जालसाज पैसे की निकासी नहीं कर सका बैंक खाते में ब्लॉक कर दिया गया।
फिलहाल वही आगे की कार्रवाई की जा रही है मामले की गंभीरता लेते हुए EOU की टीम ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया मामला सामने आते ही अधिकारियों के बीच बिहार कम समझ गया आखिर कोई बिहार के मुख्य सचिव के साथ धोखाधड़ी करने की हिम्मत कैसे कर सकता है।