NEWSPR डेस्क। बिहार से बाढ़ का एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है। यहां देखते ही देखते एक इमारत नदी में समा गई। घटना मोतिहारी की है। ये नदी के कटाव और तेज धारा की वजह से एक इमारत धराशाही हो गया और महज 18 सेकेण्ड में ईंट का मकान नदी की धारा में समा गई। नदी के उफनाई धारा का यह तस्वीर बेहद ही डरावना लग रहा है।
आपको बतादे की लगातार हो रही बारिश से पूर्वी चंपारण की सभी नादियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नतीजतन बारिश और बाढ़ की वजह से नदी के पानी की तीव्रता काफी ज्यादा है। यही वजह है कि जिले के सुगौली छेत्र से गुजरने वाली इस सिकरहना नदी में आए दिन दर्जनों लोगो का घर इस नदी के तेज धारा में प्रवाहित हो जा रहा है। और आखों के सामने लोग बेघर हो जा रहे है । आपको बतादें कि ये तस्वीर भी सुगैली प्रखंड छेत्र के भवानीपुर पंचायत के उत्तरी छपरा बहास से सामने आई है। जहां गरीब लोग पसीने बहाकर दो पैसे इकट्ठा कर घर बनाए थे। पर देखते देखते आंखो के सामने ही घर पानी में बह जा रहा है । हलाकि लोगो का मानना है कि इन सब के पीछे सरकारी उदासीनता है क्योंकि अगर नदी के किनारे तटबंध मजबूत होता तो सायद ये दिन देखना नहीं पड़ता।