बिहार के महाप्रशासक एवं राजकीय प्रन्यासी डॉ अनिल कुमार सिन्हा से मांगे गए एक लाख की रंगदारी।

Patna Desk

राजधानी पटना एक बार फिर रणदारी मांगने का कारोबार फलता फूलता नजर आ रहा है ,इस बार ये रंगदारी किसी आम से नहीं बल्कि बिहार के महाप्रशासक एवं राजकीय प्रन्यासी (एडमिनिस्ट्रेटिव जनरल ऑफ़ बिहार) डॉ अनिल कुमार सिन्हा से एक लाख की रंगदारी मांगने का मामला पटना के गाँधी मैदान थाना में दर्ज किया गया है ,पीड़ित एडमिनिस्ट्रेटिव जनरल ऑफ़ बिहार डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने इस बाबत लिखी शिकायत दर्ज करा बताया है की गुरूवार को पटना के कलेक्ट्रीएट कार्यालय में कार्य करने के दौरान सुबह के 10:31 मिनट पर मोबाईल नंबर संख्या ,,9570989300 से कॉल कर एक कम्प्लेन का निबटारा करने को कह कहा ये बतलाया की ये पटना एसएसपी कार्यालय में तैनात रंगदारी सेल के एसआई के नाम पर मोबाईल से मांगा गया है।

दरअसल घटना की जानकारी मिलते ही बिहार के प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया है ,पीड़ित अनिल बताते हैं कि अनिल बताते हैं कि उनके फोन पर 15 से 20 रंगदारी का कॉल आने के बाद इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने विजिलेंस विभाग के साथ-साथ गृह विभाग के विभाग के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी को देने के साथ-साथ आर्थिक अपराध इकाई को भी वरीय पदाधिकारियों के मामला संज्ञान में आते हैं आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को दी गई और राजीव मिश्रा के मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान थाने में अनिल कुमार सिन्हा के एफ आई आर दर्ज कर अनिल से रंगदारी की डिमांड करने वाले व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है !

Share This Article