बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के बेतूक बयान से बिहार के जनता में आक्रोश हो गया है। मंगलवार को सदन में जिस तरह से बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार के इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है। उसके बाद से बिहार की जनता में आक्रोश है। जिसका नतीजा है कि बुधवार को कैमूर जिले के विभिन्न पार्टी भाजपा समेत अन्य पार्टी के लोगों ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए विरोध किया है। मुख्यमंत्री के महिलाओं के प्रति जिस तरह से बयान दिया गया है उसके बाद से महिलाएं नीतीश कुमार का विरोध कर रही है और कह रही है कि इसका जवाब आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में दिया जायेगा। महिलाओं का कहना है कि सम्मानित पद पर होने के बाद इस तरह का बयान कहीं से उचित नहीं है।