NEWSPR डेस्क। गया के कुमार शुभम ने ग्रैंड नेशनवाइड अवार्ड्स 2022 द्वारा आयोजित टॉप 30 युवा उद्यमी सम्मान समारोह में 27वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार का नाम रौशन किया है। उन्होंने कोरोना काल में लोगों की हर संभव मदद की है। जिसके कारण उन्हें यह सम्मान मिला। बता दें कि कोविड में जब लोग स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से परेशान थे, तब उन्होंने एम क्लीनिक लॉन्च किया और लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया।
बता दें कि कुमार शुभम गया के रहने वाले हैं। वह एम क्लीनिक हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं डायरेक्टर हैं। एम क्लीनिक पूर् देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क अलग दिशा देना चाहती है और जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करना चाहती है। उन्होंने अपने लिए कमाई का साधन खड़ा करने के साथ साथ देश भर के लोगों के लिए रोजगार के मौके उत्पन्न करवा रहे। शुभम का कहना है कि उन्होंने लोगों को कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाया है। कोरोना काल में जब हर तरफ हाहाकर मचा हुआ था और लोगों की जानें जा रही थी। तब उन्होंने उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास किया है।
एक बार अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनको इस कॉन्सेप्ट के ले काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। संघर्ष के दिनों में उन्हें कुछ लोगों का काफी सपोर्ट मिला था। जिसमें विश्व के जाने माने चिकित्सक बिहार यूनिवर्सटी सर्विस कमीशन के चेयरमैन डॉ राजवर्द्धन आजाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणी साविर अली समेत अन्य वरीय अधिकारी का काफी सहयोग मिला। जिसके बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।