बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करना, पत्थर पर सर पटकने जैसा जीतन राम मांझी

Patna Desk

बिहार को विशेष राज्य की चर्चा देने की मांग लगातार की जा रही है।कई नेताओं द्वारा विशेष राज्य का दर्जा की मांग की गई है,तो वहीं कई बार यह भी कहा गया है कि नरेंद्र मोदी बिहार पर ध्यान जरूर देंगे. तो वही बता दें कि जीतन राम मांझी ने इस पर पर बया दिया है उन्होंने ये तक कह दिया है कि बिहार के लिए विशेष राज्य का मांग करना  पत्थर पर सर पटकने जैसा.

जीतन मांझी खाद उद्योग के कार्यक्रम में पहुंचे थे जिस दौरान उन्होंने विशेष राज्य की दर्जी की मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने साफ कह दिया है कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. ऐसे में बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जे की मांग करना पत्थर पर सर पटकने जैसा है मांग करना ठीक नहीं है. आगे उन्होंने कहां की पीएम और सीएम बिहार की बेहतरीन के लिए काम कर रहे है केंद्र की ओर से राज्य को भी मदद मिलनी चाहिए.

 

Share This Article