बिहार के विधायकों तक पहुंचा कोरोना, दरभंगा के एक एमएलए हुए संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः कोरोना महामारी का असर कम होता नजर नहीं आ रहा है। राजद नेता रघुवंश प्रसाद के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब दरभंगा जिले के एक भाजपा विधायक को बीमारी से ग्रसित पाया गया है। जानकारी के मुताबिक विधायक के साथ-साथ उनका एक ड्राइवर भी कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया है। दोनों में कोरोना की पुष्टि वहां के सिविल सर्जन ने भी की है। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए दरभंगा से पटना के एम्स में रेफर किया गया है

पहली बार कोई विधायक संक्रमित

बिहार में किसी भी विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला सामने आया है. फिलहाल विधायक और उनका ड्राइवर जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए क्रमश: पटना रेफर किया गया है।

डिफेंस कॉलोनी और आईएएस कॉलोनी में कोरोना संक्रमित

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं आपको बता दें कि डिफेंस कॉलोनी कंकड़बाग के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और वही किदवईपुरी आईएएस कॉलोनी के 29 वर्षीय युवक जो दिल्ली से पटना आया था उसमें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

Share This Article