बिहार के सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगी रोक, कोरोना फिर पसार रहा पैर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एक बार फिर बिहार में कोरोना संक्रमण के केस देखने को मिल रहे। इसे लेकर सरकार पहले से ही अलर्ट पर है। बता दें कि बिहार के सरकारी कार्यालयों में तत्काल बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति पर रोक लगा दी गई है। गृह विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सभी सरकारी कार्यालयों में अस्थायी रूप से बयोमेट्रिक माध्यम से हाजिरी बनाने की व्यवस्था को रोके जाने का आदेश दिया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार में बढ़ रहे कोविड संक्रमण की वजह से सभी सरकारी कार्यालयों को आदेश जारी किया है कि अगले दो सप्ताह तक AEBAS एवं BBAS के माध्यम से पदाधिकारी और कर्मचारियों उपस्थिति नहीं दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि यह आदेश दो सप्ताह तक ही रहेगा। बाद में फिर कोविड प्रसार को देखते हुए जैसा परिस्थिति होगी उसके अनुसार आदेश जारी किया जाएगा।

Share This Article