बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,चाय बेचने वाला का प्लेटफार्म का पता नही है।

Patna Desk

 

गया के गुरारू प्रखंड के मीठापुर गांव में दिवंगत प्रो. रामनरेश यादव के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की एक चाय बेचने वाला है उसका प्लेटफार्म का कोई पता नहीं है लेकिन हम दूध बेचते है और हमारा पता चिरैयातांड है।बिहार में सिर्फ 2 हीं लोग दूध बेचते है एक हम और दूसरा लालू प्रसाद यादव जिसका पता है।कहा की हमारा डॉक्टर से ज्यादा लड़ाई नहीं होता है हमारा लड़ाई ज्यादातर अधिकारियों से होता है आज भी कार्यक्रम में पहुंचे है तो 2 ऑफिसर को गाली बक के हीं चले है विजयादशमी के दिन भी घर से ऑफिसर लोग के गाली दे ही रहे थे। क्योंकि पैसा ऑफिसर ज्यादा मांग देता है अगर कम मांगे तो काम चल जाएगा।ज्यादा मांगता है तो मां और बहन के गाली हम नही देते है लेकिन जितना डिक्सनरी में गाली पढ़े है उतना तो जरूर देते है।उसके बाद बोलते है भेज रहे है आपके पास जिसके बाद फ्री में काम कर देता है। मां बहन और बेटी दिवाली में घर को साफ करती है और जो पढ़ी लिखी बेटी होगी वह घर के दरवाजे पर स्वागतम लिखती है और जब कोई बड़ा आदमी पढ़ कर बड़ा जगह पर चला गया तो घर के बाहर लिखते है खतरनाक कुत्तों से सावधान।

दोनो के सोच में अंतर है।जीवन में कोई भी काम करे तो उसे छोटा नही समझिए।10 साल की उम्र से हीं हनुमान जी की पूजा कर भैंस को चारा खिलाते थे।सुरेंद्र यादव भी दूध बेचता है।मंत्री ने खुद मिल्क डेयरी के पैकेट वाला दूध को नकली दूध बताते हुए कहा की वह लोहा का भैंस का दूध निकालता है। इसलिए हम लोहा का भैंस वाला दूध नही पीते है। कहा की हम थोड़ा बैकवर्ड माइनेंड नेता है।इसलिए हम पर हमेशा केस होते रहता है वैसे फॉरवर्ड जाति के लोग भी अगर मेरे पास आते है तो उनका भी काम कर देते है। स्पीच सुरेंद्र यादव सहकारिता मंत्री।

Share This Article