NEWSPR डेस्क। पटना के अनीसाबाद में द यूनिक जिम का शुभारंभ किया गया। ये उद्धाटन पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने किया। बता दें कि हर पंचायत में नीतीश सरकार ओपन जिम की व्यवस्था करा रही है। इस जिम में लेग प्रेस, लेग कर्ल, लेग एक्सटेंशन, लेग एडॉप्टर इनर-आउटर, चेस्टर प्रेस, शोल्डर प्रेस, पैकडेक फ्लाई, लेट पुल डाउन, क्रॉस केबल, ट्रेडमिल आदि टेस्ट इक्विप्मेंट मौजूद है।
इसके साथ ही यहां वेटलॉस एक्टिविटी, एरोबिक्स, योगा का भी प्रबंध है। इस अवसर पर प्रो. नंदन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। इसलिए युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए समुचित व्यायाम अवश्य करना चाहिए। इस दौरान प्रो. नंदन ने कहा कि सीएम नीतीश ने पंचायती राज विभाग द्वारा जिम की स्थापना का निर्देश दिया है।
इस योजना से उन युवाओं को अपने पंचायत में ही जिम की सुविधा मिलेगी, जो गांवों में रहते हैं। बिहार में 18 से 25 वर्ष की युवा वोटर 16 प्रतिशत है। इसमें से 60 प्रतिशत से अधिक युवा गांवों में ही हैं। इन युवाओं के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगा। प्रो. नंदन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार के युवाओं को स्वस्थ रखने की योजना बनाई है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने एक योजना तैयार की है, जिसके तहत पंचायतों में ओपन जिम खोलने का निर्णय लिया गया है।