बिहार के 5 शहरों के 32 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, PFI मामले को लेकर चल रही जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के पांच शहरों में कुल 32 ठिकानों पर एनआइए की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है। बता दें कि पटना के फुलवारीशरीफ आतंकी पाठशाला मामले में एनआइए ने बिहार में बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। कल भी कई जगहों पर छापेमारी की गई थी।

अररिया के जोकीहाट में NIA की छापेमारी जारी है। एहसान परवेज के घर अरतिया में छापेमारी की जा रही है। एहसान का नाम फुलवारी शरीफ मामले में सामने आया था। वहीं एहसान SDPI के प्रदेश महासचिव हैं। इसके अलावा दरभंगा के सिंहवारा और सिवान में छापेमारी की जा रही है। पटना टेरर मॉड्यूल मामले का खुलासा बिहार पुलिस ने PFI समूह के साथ कथित संबंधों और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की उनकी योजना के लिए तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ किया था।

बुधवार को भी नक्सल आतंकी फंडिंग मामले में पांच जगहों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने बिहार के जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिलों में छापेमारी की। इससे पहले एनआईए ने तीन सितंबर को माओवादियों की भर्ती और वसूली मामले में बिहार में कई जगह छापा मारा था।

Share This Article