बिहार के IPS अफसर जाने कितने अमीर है, ADG के पास DG से ज्यादा संपत्ति, रत्न संजय सबसे अमीर

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में पद स्थापित IPS अफसरों में dg से ज्यादा अमीर adg रंग के अवसर हैं आपको बता दे कि टॉप 10 अमीर अफसरों में चार adg रैंक के ही हैं जबकि 4i जी एवं एक डीआईजी तथा एक एसपी रैंक में है.

अधिकारियों की ओर से घोषित संपत्ति के आधार पर यह आकलन किया गया है कुल 167 आईपीएस अफसरों की संपत्ति की घोषणा के विश्लेषण से पता चलता है कि 10 आईपीएस की संपत्ति 5 करोड़ से अधिक है इनमें पांच एडीजी रंग के अवसर है जबकि 46 अफसरों ने अपनी संपत्ति की घोषणा में आधी अधूरी जानकारी दी है.

बिहार के आईपीएस अफसरों की औसत संपत्ति 1.68 करोड़ है। हालांकि सबसे कम संपत्ति वाले अफसरों की लिस्ट में कुछ सीनियर भी हैं। एसवीयू के डीआईजी पी कन्नन की कुल घोषित संपत्ति 20000 है। हालांकि उन्होंने पत्नी की संपत्ति नहीं बताई है क्योंकि उनका इनकम ऑफ सोर्स अलग है।

डीजीपी एसके सिंघल समेत 10 आईपीएस ने कैश इन हैंड कॉलम में शून्य लिखा है। इनमें पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के एमडी विनय कुमार, एडीजी प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार, रत्न संजय कटियार, पी कन्नन, एसडीआरएफ कमांडेंट फरोगुद्दीन अहमद, भागलपुर एसएसपी बाबूराम, नवादा एसपी सायली सावलाराम, खगड़िया एसपी अमितेश कुमार तथा दानापुर एएसपी अभिनव धीमान शामिल हैं।

Share This Article