बिहार कैट ने दिया राज्य सरकार को सुझाव, सप्ताह में 5 दिन दुकान खोलने के जारी हो आदेश

Patna Desk

‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ (कैट) ने राज्य सरकार को 5 दिन दुकाने खोलने के लिये आदेश जारी करने का सुझाव दिया है। इसके लिये कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव, महासचिव डॉ रमेश गांधी, संयुक्त महासचिव आर सी मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नंदन और पटना प्रमंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। कैट का कहना है कि पूरे देश में अब लॉकडाउन के बाद हर रोज दुकानें खोलने के आदेश दिये गये हैं। केवल बिहार में ही एक दिन बीच कर दुकानें खुल रही हैं। इससे व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि आपदा के समय में सभी व्यापारी अपने-अपने स्तर से किसी न किसी रूप में सरकार को मदद किये हैं। अब राज्य सरकार को व्यापारियों की स्थिति समझना चाहिए । साथ ही दुकानों को एक स्पताह में 5 दिन खोलने के लिये आदेश जारी करना चाहिए। कैट बिहार ने सभी व्यापारियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकान खोलने के निर्देश दिये हैं। विज्ञप्ति में व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि सभी व्यापारी सरकार की ओर से जारी कोविड के मानक और गाइडलाइन के अनुसार ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खोलें।

Share This Article