बिहार: कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में 12 फर्जी मुन्नाभाई गिरफ्तार, बायोमेट्रिक जाँच में धराये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के गर्दनीबाग में सोमवार को कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा को लेकर शारिरिक परीक्षा हुई थी। जिसमें कुल 12 फर्जी मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। जानकारी के मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले 12 अभ्यर्थीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब हो कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में चल रहे हैं सिपाही भर्ती शारीरिक परीक्षा में सोमवार को कुल 1371 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 948 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जबकि 411 अभ्यर्थी सफल भी रहे। इसी परीक्षा के दौरान कुल 12 अभ्यर्थियों को उनके हस्ताक्षर और अंगूठा के निशान नहीं मिल पाने के कारण गिरफ्तार किया गया। इसका साफ मतलब निकलता है कि बड़े पैमाने पर सेटिंग गिरोह ने कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सेटिंग करा कर परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने में सफलता हासिल की थी।

सभी फर्जियों को बायोमेट्रिक जाँच में उंगलियों व चेहरे की मिलान में पकड़ा गया। बता दें कि गर्दनीबाग थाना में अबतक 100 से ज्यादा अभ्यर्थी सिपाही भर्ती दक्षता परीक्षा में गिरफ्तार हुए हैं। गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि स्कॉलर बिठा रिटेन परीक्षा में अभ्यर्थियों ने पास किया था। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article